Patna: बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघों के आंदोलन की धमकी के बाद स्कूलों की छुट्टियों में कटौती करने का अपना विवादास्पद आदेश सोमवार को वापस ले लिया. शिक्षक संघों ने सरकार से कहा था कि सितंबर और दिसंबर के बीच के त्योहारी सीज़न के दौरान होने वाली छुट्टियों को पहले की तरह नहीं रखा गया, तो वे मंगलवार से पूरे राज्य में आंदोलन छेड़ देंगे.
शिक्षा विभाग ने सोमवार शाम जारी एक सर्कुलर में कहा, “विभाग संशोधित अवकाश कैलेंडर को तत्काल प्रभाव से वापस लेता है. ऐसे में पुराना अवकाश कैलेंडर प्रभावी रहेगा.”
29 अगस्त को हुआ था छुट्टियां कम करने का एलान
बता दें कि शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को छुट्टियों का संशोधित कैलेंडर जारी करके इन चार महीनों के दौरान मिलने वाली 23 छुट्टियों की संख्या घटाकर 11 कर दिया था. इस कैलेंडर में सरकार ने रक्षा बंधन, जन्माष्टमी की छुट्टियां ख़त्म कर दी थी और दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ की छुट्टियां घटा दी थीं. इसके बाद पूरे राज्य में शिक्षक इस फ़ैसले से काफ़ी नाराज़ थे. राज्य की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के नेता भी इस फ़ैसले के लिए नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे थे. वे राज्य सरकार को हिंदू विरोधी क़रार दे रहे थे.