अंग्रेजी नववर्ष पर कृषि मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को दी शुभकामनाएं

1 min read

Deoghar: एक और जहां लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ अंग्रेजी के नव वर्ष का जश्न मनाने में मशगूल है. वहीं दूसरी ओर सूबे के कृषि मंत्री सह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख नए साल के मौके पर क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने उनके घर पहुंचे. वैसे तो कृषि मंत्री क्रिसमस के मौके से ही क्षेत्र के लोगों से मिलने जुलने और बधाई देने का सिलसिला जारी है. कृषि मंत्री बीते रविवार को सारवां प्रखंड के नौखिला गांव के झक्सु यादव जिनका सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया और तत्काल आर्थिक सहायता के साथ नियमानुकूल सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद वह उपरबहियारी गांव में माजिद मौलवी की पत्नी के निधन पर उनके घर पहुंचकर मौलवी साहब को हिम्मंत बंधाया. रक्ती में रमेश राय की मां का निधन हों गया था वहां भी गए और देर रात तक ये सिलसिला चलता रहा. साथ ही रक्ती व जियाखाड़ा पैक्स कार्यालय पहुंच कर धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. आज नये साल के मौके पर  प्रातः पुनः ऐसे गावों में गए जिनके परिजन हाल फिलहाल में गुजर गए उनके दरवाजे पर ठिठुरते ठंड दस्तक दिया. इसी कड़ी में आज नव वर्ष के प्रातः गोला बाजार सारवां के स्वर्गीय गंगा शाह के परिजनों से मिले. उसके बाद भंडारों में राजू वर्मा से मिले जिनके पिताजी का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था. इसके बाद कृषि मंत्री बादल लोगों से मिलने जुलने के लिए लोहरडीह गांव के लिए प्रस्थान कर गए. इसके अलावा सारवां डहुआ पंचायत के चांदना गांव निवासी मुकेश राय के पिताजी के कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था. आज शोक संतप्त परिजनों से मिलकर कृषि मंत्री ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

सारवां के अलावा सोनारायठाढ़ी के गढ़वा के जयदेव यादव की धर्मपत्नी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए और परिजनों को सांत्वना दी. नववर्ष के मौके पर कृषि मंत्री की दिनचर्या देख लोग कहने लगे कि सुख दुख का साथी हैं कृषि मंत्री बादल. वह क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ साथ इन चीजों पर भी हमेशा बखूबी नजर बनाए रखते हैं और अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर लोगों के आसुओं को पोछने का काम करते हैं. मौके पर मंत्री के साथ पंचायत के मुखिया दिवाकर पासवान, पूर्व मुखिया अर्जुन हाजरा, टीम बादल के मुकेश राउत, शाहबाज हुसैन, रियासत, शुरमा, आलम, बद्री हाजरा, तरुण पंडित, जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार, बीस सूत्री सदस्य राजेश यादव, प्रमोद यादव, भूदेव यादव, डॉ हामिद, राजेश महतो, राजेश महतो, चकधर महतो, झालु राऊत, सुनील यादव, वीरेंद्र यादव समेत अन्य ग्रामीण और परिजन  मौजूद थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours