Ranchi: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला (सीनियर)क्रिकेट प्रतियोगिता में रांची टीम ने सुपर लीग मैच में धनबाद टीम को 8 विकेट से हराया. साथ ही फाइनल में अपनी जगह बनाई. रांची जिला क्रिकेट संघ के सचिव शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि फाइनल मैच 19 अप्रैल (शनिवार) को चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम के साथ होगा. इससे पहले रांची टीम ने सुपर लीग में सिमडेगा को हराया था. गुरुवार के मैच में धनबाद टीम ने रांची टीम को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया जिसे रांची टीम ने 2 विकेटों के नुकसान पर 216 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसमें कुमारी पलक 92 रन एवं मानसी ने 62 रनों का योगदान दिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया.
अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में धनबाद को परास्त कर फाइनल में पहुंची रांची टीम
Posted on by Vikram