कोटा: बिहार के छात्र समेत एक ही दिन में दो की मौत, दो महीने तक कोचिंग टेस्ट पर लगी रोक

Kota: राजस्थान के कोटा में रविवार को दो छात्रों की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस शुरुआती जांच में इन घटनाओं को खुदकुशी मान रही है. अगस्त महीने में अब तक पांच और इस साल में 23 छात्रों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में लातूर के 16 साल के आविष्कार संभाजी कासले कोचिंग संस्थान में रविवार को टेस्ट देने गए थे. सवा तीन बजे संस्थान की छठी मंज़िल से नीचे कूद गए, मौक़े पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें आविष्कार संस्थान की छठी मंज़िल पर जाते हुए और नीचे गिरते हुए नज़र आ रहे हैं. वह कोटा के तलवंडी इलाके में रहते थे.

बिहार के छात्र आदर्श ने भी की खुदकुशी

आविष्कार संभाजी की मौत से लगभग साढ़े तीन घंटे बाद शाम क़रीब सात बजे एक और छात्र की मौत की ख़बर सामने आई. बिहार के 18 साल के आदर्श का शव कमरे में लटका हुआ मिला. वह 18 साल के थे और लैंडमार्क इलाक़े में रह रहे थे. नीट की कोचिंग के लिए चार महीने पहले ही कोटा आए थे. एक फ्लैट में अपने भाई -बहन के साथ रहते थे. शाम को खाने के लिए आवाज़ देने कर कोई जवाब नहीं मिला. दरवाज़ा तोड़ने पर घटना की जानकारी मिली.अस्पताल में डॉक्टर्स ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया.

कम नबंर बन रहे वजह

दोनों छात्रों की मौत के पीछे कोचिंग संस्थान में हुए टेस्ट में आए कम नंबर को कारण माना जा रहा है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) कोटा सिटी शरद चौधरी ने बताया कि “दोनों छात्रों ने आत्महत्या की है. आविष्कार, कोचिंग संस्थान की छठी मंज़िल से कूद गए और आदर्श ने अपने कमरे में सुसाइड किया है.” “आविष्कार के छठी मंज़िल पर जाते हुए और नीचे गिरते हुए सीसीटीवी फुटेज में है.” उन्होंने कहा, “कोटा में छात्रों के लिए थाना खोलने के लिए हम इसी सप्ताह पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजेंगे.”

कोचिंग संस्थानों में रविवार को होने वाले टेस्ट पर लगी रोक

एक ही दिन में दो छात्रों की मौत के बाद दो महीने के लिए कोचिंग संस्थानों के टेस्ट पर रोक लगा दी गई है. रविवार रात ज़िला कलेक्टर ओपी बुनकर ने टेस्ट पर रोक के आदेश जारी किए हैं. कोचिंग संस्थान रविवार को टेस्ट लेते हैं. लेकिन, 12 अगस्त को ज़िला प्रशासन ने रविवार को संस्थानों में टेस्ट नहीं लेने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद भी कोचिंग संस्थानों में रविवार को टेस्ट लिए गए.

सीएम गहलोत जता चुके हैं चिंता

तीन अगस्त से अब तक पांच छात्रों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन बिहार, दो उत्तर प्रदेश और एक महाराष्ट्र के छात्रों थे. तीन अगस्त को उत्तर प्रदेश के मनजोत का शव उनके कमरे मिला था, परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज करवाई थी. सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों कोटा में लगातार हो रही छात्रों की मौत पर चिंता ज़ाहिर की थी. सीएम ने कोचिंग संस्थाओं और पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक कर निर्देश भी दिए थे. लेकिन, कोचिंग संस्थानों के आगे पस्त हो रहे सरकारी निर्देश छात्रों की मौत को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

Published
Categorized as Bihar

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *