गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने 65 लाख रुपए के अवैध कोयला से लदे सात ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार

1 min read

Giridih: जिले के बगोदर थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात अवैध कोयला से लदे सात ट्रक को जब्त किया है. इस दौरान इन गाड़ियों में मौजूद पांच ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो अन्य ट्रक के ड्राइवर और खलासी मौके से फरार होने में सफल रहे . बताया जा रहा है एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना पुलिस को यह सफलता मिली. अवैध कोयला से लोड इन सभी सातों ट्रक की कीमत 65 लाख के करीब बताई जा रही है.

ऐसे में माना जा रहा है की अवैध कोयला के कारोबार में लगे कोयला तस्कर को एसपी के निर्देश पर बगोदर थाना पुलिस ने तगड़ा आर्थिक झटका दिया है। इसकी पुष्टि एसपी और एसडीपीओ नौशाद आलम ने किया है। वैसे पुलिस सूत्र यह भी बताया की बगोदर थाना पुलिस द्वारा कोयला लोड सातों ट्रक को मुक्त कराने का प्रयास धनबाद के कोयला माफिया द्वारा किया गया। लेकिन एसपी खुद इस कारवाई पर नजर रखे हुए थे, लिहाजा, कोयला माफिया को किसी तरह का मौका नहीं मिला। देर रात मिले सफलता को लेकर पुलिस की माने तो सातों ट्रक में अवैध कोयले लोड कर बिहार भेजा जा रहा था। इसी दौरान जब कोयला लोड सातों ट्रक बगोदर थाना इलाके के जीटी रोड के समीप पहुंचा, तो एसपी को गुप्त सूचना मिला। इस दौरान एसपी ने एसडीपीओ नौशाद आलम और थाना प्रभारी नीतीश कुमार को निर्देश दिया और जीटी रोड के समीप ही सातों ट्रक को जब्त कर लिया गया

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours