Patna: रोहतास जिले के शिवसागर के पखनारी के पास NH पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है. इस दुर्घटना में स्कार्पियो सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हुए है. सभी मृतक कैमुर के कुडारी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक सभी लोग रांची से अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में गाड़ी के चालक को झपकी आई और हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से सीधे ट्रक में स्कार्पियो जा टक्कराई. गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अचानक से अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई. इस हादसे में पांच महिला, दो बच्चों सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक कैमूर जिला के सवार थाना के कुडारी गांव के निवासी थे. गाड़ी में सवार घायल अन्य पांच लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो सवार सभी लोग बोधगया से कैमूर लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए. सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं.
इसे भी पढ़ें: