बीपीएससी परीक्षा को लेकर पटना में अभ्यर्थियों ने किया बवाल, प्रश्नपत्र को लेकर असंतोष

Patna: पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के बापू परीक्षा भवन में शुक्रवार को शुरू हुई BPSC की परीक्षा के कुछ ही देर बाद केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लेकर केंद्र से बाहर निकल आए और जमकर बवाल काटा.

इनका कहना है कि कुछ कमरे में प्रश्न पत्र दे दिया गया और कुछ कमरे में 20 मिनट बाद प्रश्न पत्र दिया गया है. परीक्षार्थियों का कहना था की बिहार लोक सेवा आयोग जहां एक मिनट लेट होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने देता है वहां लेट से प्रश्न पत्र दिया जा रहा है. कई परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद प्रश्नपत्र लेकर बाहर टहलते नजर आए.

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आज एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा हो रही है. इसके लिए राज्य के लगभग सभी जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किए हैं.

प्रदेश में हो रही परीक्षा को लेकर साइबर सेल व आर्थिक अपराध यूनिट को भी सक्रिय किया गया है. सरकार के स्तर पर भी परीक्षा की मानिटिरिंग की जा रही है. इसके लिए ईओयू भी सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर चुकी है. बता दें कि बीपीएससी ने साफ कर दिया था कि परीक्षा केंद्र पर 11 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा इसके बाद प्रवेश नहीं दी जाएगी. वहीं प्रश्नपत्र लीक को लेकर भी बीपीएससी और बिहार सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए थे.

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में संचालित होटल में गुरुवार की देर रात्रि में छापामारी की गई . छापामारी का नेतृत्व आदर्श थाना के थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया. विभिन्न होटलों में ठहरे हुए लोगों के बारे में होटल संचालक से जानकारी ली. छापेमारी आज होने वाले बीपीएससी की परीक्षा को लेकर की गई.

 

You May Also Like

More From Author