Siwan : सीवान के गुठनी में अपराधियों ने एक युवक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली युवक के सिर में मारी गयी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के बरपलिया गांव निवासी देवेंद्र भगत के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन बुधवार की रात करीब 8 बजे गुठनी चौराहे से अपनी बहन और मां को लेकर अपने घर बरपलिया जा रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उसके सिर में गोली मार दी. स्थानीय एक युवक रईस अंसारी ने बताया कि यह घटना रात करीब 8 बजकर 40 मिनट या 45 मिनट की है. गोली लगने के बाद चंदन वहीं गिर गया. स्थानीय लोग उसे लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे. यहां देखने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
लोगों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची. परिजनों ने बताया कि पुलिस रात के एक बजे के बाद आई. इस घटना के विरोध में गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बरपलिया गांव के पास आक्रोशित लोगों ने देर रात से ही सड़क को जाम कर रखा है. गुरुवार (14 नवंबर) की सुबह भी लोग प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते दिखे. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते दिखे. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया. इस मामले में गुठनी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.