अनंदिता किशोर व अनुष्का परमार हाई परफोर्मेंस कैंप के लिए चयनित

Ranchi: 21 अप्रैल से 15 मई तक तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में लगने वाले अंडर-19 महिला हाई परफार्मेंस कैंप के लिए झारखंड की अनंदिता किशोर व अनुष्का परमार का चयन किया गया है. बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के हेड कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीबीएस लक्ष्मण द्वारा जेएससीए के सचिव को भेजे गए पत्र में यह कहा गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों को अपने फिटनेस पर विशेष ध्यान की व्यवस्था करने को कहें. साथ ही यह भी कहा गया है कि वह अपने फिजियो व डॉक्टर को कहें कि वे इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई मापदंड के अनुसार तैयार करें. अगर जरूरत हो तो यह दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के फिजियो से संपर्क कर सकती हैं. दोनों खिलाड़ियों को 20 अप्रैल तक बेंगलुरु रिपोर्ट करने को कहा गया है.

मालूम हो कि इससे पूर्व झारखंड की एक और महिला खिलाड़ी प्रियंका लूथरा को चंडीगढ़ में लगने वाली भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के प्रशिक्षण शिविर लिए भी आमंत्रित किया जा चुका है.

You May Also Like

More From Author