अबुआ आवस योजना की कल होगी शुरूआत: पहले चरण में खूंटी व सिमडेगा जिले के 8287 लाभुकों का आवास होगा स्वीकृत, मिलेगी पहली किस्त की राशि

1 min read

Special Correspondent

Ranchi: अबुआ आवास योजना की लांचिंग मंगलवार 23 जनवरी को खूंटी जिले से कर दी जायेगी. पहले चरण में दो जिलों के लाभुकों के आवास निर्माण की स्वीकृति व राशि का वितरण किया जायेगा. शेष जिलों के लिए अलग से स्वीकृति पत्र सह वितरण समारोह किया जाएगा.

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खूंटी के तोरपा प्रखंड के एनएचपीसी ग्राउंड से करीब 1 बजे आवास स्वीकृति सह राशि वितरण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे. इस अवसर पर विभागीय सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व विधायक-सांसद सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद होंगे. सीएम खूंटी व सिमडेगा जिले के लगभ ग 8287 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की पहली किस्त की राशि आवंटित करेंगे. राशि सीधे बैंक खाते में लाभुकों को भेजी जायेगी. खूंटी जिले के 3887 लाभुकों व सिमडेगा जिले के लगभग 4400 लाभुकों का आवास योजना पहले चरण में स्वीकृत किया जायेगा, इन्हें पहली किस्त की राशि भी दी जायेगी. खूंटी जिला के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार समारोह के सफल आयोजन के लिए खूंटी जिला प्रशासन लगातार तैयारी कर रहा है. अधिकारी लगातार इसकी समीक्षा भी कर रहे  हैं.

आवास निर्माण के लिए मिलेंगे दो लाख रुपये

राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना से वैसे लाभुकों को आवास मिलना है जिन्हें अब तक पीएम आवास, इंदिरा आवास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर,बिरसा आवास या अन्य किसी योजना से आवास स्वीकृत नहीं हुआ है और वे अब भी कच्चे मकान में रह रहे हैं. ऐसे में इन लाभुकों का आवास स्वीकृत किया जायेगा. प्रत्येक लाभुकों को तीन कमरा का पक्का आवास बनाने के लिए दो लाख रुपये चार किश्तों में दिया जायेगा. पहले किस्त में 30 हजार रुपये काम की शुरूआत के लिए दी जायेंगे. इसके बाद लिंटन, ढलाई व आवास पूर्णता पर राशि दी जायेगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours