अमेरिका के आयोवा में टॉरनेडो ने बरपाया जमकर कहर, 5 की मौत, 35 घायल

1 min read

Greenfield Tornadoes: अमेरिका के आयोवा में आए शक्तिशाली तूफान से पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 35 लोग घायल हो गए. तूफान से ग्रीनफील्ड शहर तबाह हो गया है. अयोवा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि मंगलवार को तूफान से ग्रीनफील्ड क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गई.

विभाग ने कहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है. एडम्स काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि पांचवीं मौत एक महिला की हुई है. मंगलवार दोपहर महिला मोनिका जामारोन की कार सड़क पर उड़ गई.

तूफान से ग्रीनफील्ड में व्यापक स्तर पर तबाही

तूफान से ग्रीनफील्ड में व्यापक स्तर पर तबाही हुई है. 2000 की जनसंख्या वाले शहर में घर नष्ट हो गए, पेड़ गिर गए और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. शहर के बाहर कई मील दूर पवन ऊर्जा के टरबाइन भी टूट गए.

 

इसे भी पढ़ें – 

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours