आज खरना, जानें छठ में कब करें अर्घ्य और कब है सूर्यास्त और सूर्योदय का समय

1 min read

Ranchi: नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो गया है. वहीं, आज यानी शनिवार को खरना है. इस दिन छठव्रतियां खरना पूजा करती है. इसके साथ ही 19 नवंबर को सांध्यकालीन अर्घ्य और 20 नवंबर को सुबह का अर्घ्य होगा.खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घन्टे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. चार दिवसीय छठ पूजा के तीसरे दिन छठव्रती व उनके परिजन घरों से सूप, दउरा और ईख लेकर घाटों के लिए निकलते हैं. पूरा वातावरण इस समय छठ गीतों से गूंज रहा है.

पंचाग की मानें तो शनिवार को सूर्यास्त शाम 5: 26 बजे होगा. इसके बाद ही खरना पूजा होगा. वहीं 19 नवंबर को सूर्यास्त का समय शाम 5: 02 बजे है. इस समय ही अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. जबकि 20 नवंबर को सुबह 6: 05 बजे सूर्योदय का समय है और इस समय ही उदयाचल सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. हालांकि अलग अलग जगहों में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय अलग अलग हो सकता है.

झारखंड के प्रमुख शहरों का सूर्यास्त और सूर्योदय का समय

शहर – 19 नवंबर सूर्यास्त – 20 नवंबर सूर्योदय
रांची: 5-02 – 6-05
हजारीबाग – 5-01 – 6-06
गिरिडीह – 4-57 – 6-03
कोडरमा – 4-59 – 6-06
चतरा – 5-02 – 6-08
धनबाद – 4 -57 – 6-01
दुमका – 4-53 – 5-59
गोड्डा – 4-52 -। 6-00
देवघर – 4-55 – 6-02
गढवा – 5-07 – 6-13
डाल्टेनगंज – 5-06 – 6-11
गुमला – 5-05 – 6-08
जमशेदपुर – 5-00 – 6-01
चक्रधरपुर – 5-02 – 603

जगह जगह लगे हैं बाजार

महापर्व को ध्यान में रखते हुए राजधानी रांची में जगह जगह छठ बाजार सजे है. जिसमें सूप, टोकरी से लेकर मिट्टी के दिये, फल और सब्जियां मिल रहे है. राजधानी रांची की बात करें तो मुख्य बाजार जिला स्कूल, कचहरी, बहुबाजार, चर्च रोड, रातु रोड, नामकुम, चुटिया, धुर्वा, शालिमार बाजार समेत अन्य इलाकों में लगा है.

सूप की बात करें तो 90 से सौ रूपये प्रति पीस बिक्री है. टोकरी साइज के अनुसार 100 रूपये से लेकर 400 रूपये तक के मिल रहे है. पेटी के अनुसार सेब की कीमत 400 से 600 रूपये प्रति पेटी है. केले की कांदी 200 से 600 रूपये प्रति कांदी है. किलो के अनुसार बात करें तो सेब 80 से 120 रूपये किलो बिक रहा है. संतरा की कीमत 40 से 60 रूपये प्रति किलो है. अंगूर 120 से 140 रूपये प्रति किलो बिक रहा है. शरीफा 50 रूपये से लेकर 160 रूपये किलो, मटर छेमी 250 से 300 रूपये प्रति किलो बिक रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours