आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में हो रहा इलाज

Patna: पटना में बीपीएससी परीक्षा को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पिछले पांच दिनों से अनशन पर हैं, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ा है. बीती रात प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान और उनकी टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों ने गले में दर्द और डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते प्रशांत किशोर को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उनकी जांच की जा रही है.

हालांकि, प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि उनका अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा, “मेरा अनशन जारी था, जारी है और जारी रहेगा.” सोमवार को उन्हें गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. जमानत के बाद प्रशांत किशोर ने अपने घर पर ही अनशन जारी रखा.

प्रशांत किशोर की मुख्य मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए. जन सुराज पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि इस मुद्दे का समाधान गांधी मैदान में ही निकाला जाएगा. इस बयान से अटकलें तेज हैं कि प्रशांत किशोर एक बार फिर गांधी मैदान में जाकर अनशन शुरू कर सकते हैं. प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि इस मामले को लेकर उनकी टीम हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी.

You May Also Like

More From Author