आरा में पिता ने अपने 4 बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया, 3 की मौत, खुद भी की खुदकुशी की कोशिश

Aara: बिहार के आरा से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जहां, एक पिता ने अपने 4 बच्चों को दूध में जहर मिलाकर दे दिया और बाद में खुद भी जहर पी लिया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इनमें तीन बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार नाम के शख्स ने अपनी बच्चों संग जहर खा लिया है।

अस्पताल में इलाजरत आदर्श ने बताया कि उसकी मां की मौत 8 महीने पहले बीमारी के कारण हो गई थी. इसके बाद उसके पिता काफी अंदर से टूट गए थे. वे बेनवलिया बाजार में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाकर उन लोगों का पालन पोषण करते थे.

मंगलवार की रात हमलोगों को खाना में मनपसंद पूरी खिलाया, फिर उसके बाद सभी को एक–एक गिलास दूध दिया और खुद पिया. कुछ देर बाद से ही हमलोगों को उल्टी होने लगी और पेट में जोर से दर्द होने लगा. कोई घर पर नहीं था और ना ही हमलोग किसी से मदद ले सकते थे. कमरे में छटपटाटे रहे थे लेकिन ,कोई नहीं आ पाया. काफी देर बीत जाने के बाद दरवाजा खुला.

इसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दो पुत्री और एक पुत्र की मौत हो गई.

 

You May Also Like

More From Author