आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 30 जून तक प्रशिक्षुओं का होगा चयन

1 min read

Ranchi: राज्य में स्वीकृत नये आवासीय खेल केंद्रों और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एकलव्य केंद्र) के रिक्त स्थानों के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया शुरू होने लगी है. प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता 2024-25 के लिए 30 जून तक की समय सीमा खेल निदेशालय ने तय की है. खेल निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी करते कहा जा चुका है कि प्रत्येक केंद्र तथा खेल विधावार रिक्त स्थानों का आकलन करते 30 जून तक प्रशिक्षुओं का चयन कर लिया जाए.  इसके लिए प्रमंडल वार एक समिति का गठन भी कर दिया गया है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के लिए रांची को आयोजनकर्ता जिला बनाया गया है. रांची जिला के खेल पदाधिकारी को आयोजनकर्ता नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसी तरह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के लिए चतरा जिला को आयोजनकर्ता जिला तथा चतरा के खेल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी, कोल्हान प्रमंडल के लिए पूर्वी सिंहभूम को आयोजनकर्ता जिला और पूर्वी सिंहभूम के खेल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी, पलामू प्रमंडल के लिए पलामू को आयोजनकर्ता जिला और जिला खेल पदाधिकारी को नोडल अफसर तथा संथाल परगना प्रमंडल के लिए देवघर को आयोजनकर्ता जिला और इसी जिले के खेल पदाधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है.

चतरा में 28-29 को ट्रायल

प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता के लिए चतरा जिले में 28-29 जून निर्धारित किया जा चुका है. इन दोनों दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में ट्रायल होंगे. इस दौरान फुटबॉल (बालक, बालिका), एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी (बालक, बालिका) खेल के लिए प्रशिक्षुओं का चयन होगा. इस ट्रायल में 10-14 आयु वर्ग के प्रशिक्षु शामिल हो सकते हैं. 14 वर्ष से अधिक आयु रहने पर किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके या राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर चुके प्लेयर्स को भी मौका मिल सकता है. ट्रायल में शामिल होने वालों को फिजिकली फिट होना और झारखंड का निवासी होना जरूरी होगा. माता, पिता या अभिभावक का सहमति पत्र भी ट्रायल के समय प्रस्तुत करना होगा.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours