ई-रिक्शा चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो मासूम जिंदा जले, सात लोग झुलसे

1 min read

Gorakhpur: शहर में गोरखनाथ इलाके के रामपुर नया गांव में मंगलवार रात करीब नौ बजे ई-रिक्शा चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में झुलसकर दो मासूम जिंदा जल गए. सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ क्षेत्र के रामपुर नया गांव निवासी रामजी जायसवाल के घर ई-रिक्शा को चार्ज करते समय शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई. बगल में खड़ी मोपेड आग की चपेट में आ गई, जिससे उसकी टंकी में धमाका हो गया. इससे आग पूरे घर में फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस व अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचीं. कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया.

सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां आठ साल की अंशिका जायसवाल और तीन साल की अनवी की मौत हो गई. आग की चपेट में आकर रितु, शिपू, साक्षी, मीना, रूपम, शिब्बू और रामजी जायसवाल झुलस गए हैं. इनका इलाज चल रहा है. देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, डीआईजी आनंद कुलकर्णी, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने घायलों को देखा और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours