एग्जिट पोलः देश में एक बार फिर एनडीए सरकार का अनुमान

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 का सातवां और आखिरी चरण शनिवार को पूरा हुआ. शाम 5 बजे वोटिंग के बाद जारी एग्जिट पोल के रुझानों में देश में एनडीए सरकार की एक बार फिर से वापसी के कयास लगाये गये हैं. लगभग सभी एग्जित पोल के रुझानों से यह पता चलता है कि पीएम नरेंद्र मोदी का जादू अब भी बरकरार है. सबसे खास बात यह है कि इस बार हिंद् पट्टी के अलावा दक्षिण भारत से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. उसे वहां से कई सीटें मिलने का अनुमान है. केरल में भी खाता खुल सकता है. बीजेपी औऱ उसके सहयोगी दलों को मिला कर 350 के करीब सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. झारखंड के एग्जिट पोल में एनडीए को 12-13 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडी अलायंस को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

NDA को 350 से ज्यादा तो I.N.D.I.A. को 125 से 161 सीटें मिलने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है. इन राज्यों की 90% से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है. एमपी की 29 सीटों में से भाजपा को 28 से 29 और वहीं राजस्थान में भी 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. उत्तरप्रदेश में 69 से 74 और छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें आ सकती हैं.

इसे भी पढ़ें –  

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours