एनएमओ पीएस का अधिवेशन, 62 वर्ष उम्र सेवा कर्मियों की करने की मांग

1 min read

Ranchi: खूंटी जिला कार्यकारिणी एनएमओपीएस/झारोटेफ  का अधिवेशन हुआ. इसमें  जिला पुनर्गठन कार्यक्रम राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में हुई. इस बैठक के  मुख्य अतिथि  झारोटेफ के संरक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह साथ ही झारोटफ प्रवक्ता डॉक्टर सुनील कुमार कश्यप, प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉक्टर शिवानंद काशी . संगठन सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील नायक, प्रांतीय जोनल समन्वयक मिथिलेश सहाय ,रांची जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार नापित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.

मुख्य अतिथि रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एकजुट होकर पूरे लगन, मेहनत और  जनबल के साथ काम करना है. प्रांतीय प्रवक्ता एनएमओपीएस/ झारोटेफ डॉ सुनील कुमार कश्यप  ने कहा कि हर हाल 62 साल सेवा सभी कर्मचारी के लिए किया जाए तथा एनएसडीएलएस के पास जमा राशि सरकार शीघ्र अति शीघ्र कर्मचारियों को वापस करें.

जोनल समन्वयक मिथिलेश कुमार सहाय ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने हक और अधिकारों के प्रति सचेत रहें और सजग रहें.

डॉ शिवानंद काशी ने कहा कि सरकार  मांग तभी मानेगी जब आप संख्या बल के साथ संगठित रहे और अपनी मांगों को प्रखर तरीके से प्रस्तुत करेंगे. रांची जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार नवी जी ने कहा कि आपकी चट्टानी एकता ही  आपको मिली हुई पुरानी पेंशन व्यवस्था बरकरार रखने में मददगार सिद्ध हो सकती है.

खूंटी जिला कार्यकारीणी गठन के निर्वाची पदाधिकारी सह संगठन NMOPS/ JHAROTEF संगठन सचिव सुनील नायक ने कहा कि एक-एक कर्मी इस सभागार से एक मैसेज लेकर जाए और अपने साथियों के बीच एकजुट होकर संघर्ष करने का आवाहन करें. इस कार्यक्रम में खूंटी जिला के विभिन्न विभागों के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित हुए.

खूंटी जिला कार्यक्रम कार्यकारिणी के पुनर्गठन के बाद निम्नलिखित पदाधिकारी को एनएमओपीएस/झारोटेफ खूंटी जिला का कमान सौपा गया:-

संरक्षक : वीणा अआदिदेव

जिला अध्यक्ष:जय नंदन तिवारी

जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष: पॉलिना नाग

जिला उपाध्यक्ष :बजरंग साहू, मनोज कुमार मिश्रा,करमचंद राम, अजीत जेरोम बाड़ ,कुलदीप सिंह

जिला सचिव:प्रमोद कुमार सिंह

जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव: जय स्मृति केरकेट्टा

जिला कोषाध्यक्ष:जकब विल्सन कांडुलना

जिला संयुक्त सचिव: सिद्धेश कुमार महतो, संजय कुमार महतो, गौरव कुमार, घनश्याम ओहदार, मयंक कुमार मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी बने.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours