ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी: रांची यूनिवर्सिटी टीम की स्वर्णिम सफलता

1 min read

Ranchi : पंजाब के पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में रांची यूनिवर्सिटी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्ली कॉलेज, सिल्ली की वर्षा खलखो व उमेश मंडल ने इंडियन राउंड मिक्स टीम स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ यूनिवर्सिटी को 5—3 के अन्तराल से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं रिकर्व पुरुष टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल मैच में मेजबान टीम को टाई ब्रेकर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पराजित कर कांस्य पदक जीता. कंपाउंड महिला 50 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया. इस तरह से तीरंदाजी में रांची यूनिवर्सिटी ने 1 स्वर्ण, 2 कांस्य पदक समेत कुल तीन पदक जीते.

इस उपलब्धि पर रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डी एस डब्लू सुदेश साहू, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर राजेश गुप्ता एवं पूर्व रजिस्टर सह सचिव सिल्ली कॉलेज के सचिव मुकुंद मेहता, झारखंड तीरंदाजी संघ की वरीय उपाध्यक्ष सह रांची जिला तीरंदाज़ी संघ की अध्यक्ष नेहा महतो समेत रांची यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों ने भी बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours