ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से भी लिया संन्यास

Mumbai: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा की है. 37 साल के वॉर्नर ने इससे पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. तीन जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में वॉर्नर आख़िरी बार टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. ये मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ खेल रही है.

वॉर्नर ने कहा कि उनके रिटायर होने से नए खिलाड़ियों को मौक़ा मिलेगा और वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट ज़्यादा खुलकर खेल सकेंगे. डेविड वॉर्नर आईपीएल में भी खेलते रहे हैं और भारत में उनके क्रिकेट प्रशंसकों की अच्छी ख़ासी संख्या है. तीन जनवरी से डेविड वॉर्नर अपना 112वां और अंतिम टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरेंगे.

डेविड वॉर्नर ने 161 वनडे मैच खेले हैं और 6932 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेविड वॉर्नर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ हैं. हालांकि डेविड वॉर्नर ने 2025 में होने वाली चैपियंस ट्रॉफी में खेलने से पूरी तरह से इंकार नहीं किया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours