कोडरमा: राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान ने भू-वैज्ञानिक अंकित राज को किया सम्मानित

1 min read

Koderma: रविवार को जिले के सतगावां स्थित पहलवान आश्रम भखरा में सम्मान समारोह आयोजित कर वैज्ञानिक अंकित राज को विरसा मुंडा एक्साइलेंस एवआर्ड के तहत मेडल, प्रशस्ति-पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. संस्थान सचिव मनोज दांगी, अध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष विजय कुमार और कार्यक्रम प्रभारी निर्भय कुल ने संयुक्त रूप से मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि अंकित राज ने सतगावां प्रखण्ड, कोडरमा जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य को गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर अंकित राज ने उपस्थित बच्चे बच्चियों को सफलता के कई टिप्स बताया. समारोह को सम्बोधित करने वालों में विजय कुमार, रामन्नदन प्रसाद, निर्भय कुल, जोशफीन एक्का, दशरथ प्रसाद यादव, मुसाफिर प्रसाद, रंजीत कुमार, सुमंत कुमार के नाम शामिल हैं. बताते चलें कि अंकित राज सतगावां प्रखण्ड के सुदूरवर्ती गांव गलवाती के पत्रकार सह समाजसेवी नुनेश्वर प्रसाद यादव का पुत्र है, जो भारतीय विज्ञान शिक्षा अनुसंधान संस्थान कोलकाता से भू विज्ञान से वैज्ञानिक बना. इसने इस सत्र में सम्पूर्ण भारत वर्ष में ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया है. समारोह को सफल बनाने में नितीश कुमार, नीतू कुमारी, अमरेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, शंकर कुमार, रीतेश कुमार पाण्डेय, सुवीती प्रिया समेत कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई. मौके पर सैकड़ों छात्र और छात्राएं उपस्थित थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours