कोडरमा: सिम्पलेक्स कंपनी पर 5.62 करोड़ की ठगी का आरोप, तिलैया थाना में मामला दर्ज

1 min read

Koderma: कोडरमा जिले के करमा में मेडिकल कॉलेज का पूर्व में निर्माण करा रही कंपनी सिम्पलेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला तिलैया थाना में दर्ज कराया गया है. कंपनी पर साजिश के तहत काम के लिए एग्रीमेंट कराने व कार्य करने के बावजूद भुगतान नहीं करने का आरोप पेटी कांट्रेक्टरों ने लगाया है़. इस संबंध में पेटी कांट्रेक्टर अलूमा टेक्नोलॉजी के प्रवीण मिंज पिता सोमरा उरांव निवासी रेलवे कॉलोनी के पास चुटिया रांची, अनिल यादव पिता बासुदेव यादव निवासी करमा, अजीत वर्णवाल निवासी कोडरमा, शंभू वर्णवाल निवासी कोडरमा, राहुल कुमार निवासी तिलैया, मो जफर व जॉनी आलम निवासी रांची द्वारा शिकायत पुलिस से की गई है़. शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 262/23 दर्ज किया है़. जानकारी के अनुसार थाना को दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि सिम्पलेक्स प्राइवेट लिमिटेड को मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य का टेंडर मिला था. सरकारी एजेंसी से किए गए करार के अनुसार इसकी अवधि नियमानुसार 7 जनवरी 2022 को समाप्त हो गई थी. बावजूद झांसा में रख उन सभी से कार्य के बदले 10 जनवरी 2022 की तारीख में कंपनी ने एग्रीमेंट किया. एग्रीमेंट के बाद हमलोगों ने करोड़ों रुपये का काम किया. इस बीच कंपनी डिबार हो गई. हमें पता चला कि कंपनी ने संबंधित एजेंसी से करार खत्म होने के बाद हम लोगों से एग्रीमेंट किया था. हम सभी ने करीब पांच करोड़ 62 लाख रुपये का कार्य मेडिकल कॉलेज के लिए किया है़. आवेदन में साजिश के तहत झांसा देकर इतने रुपये की ठगी का आरोप कंपनी के आठ अधिकारियों पर लगाया गया है़. दर्ज मामले में सिम्पलेक्स कंपनी के राजीव मुंद्रा, अजय सिंह, प्रशांत विश्वास, गोपाल बेरा, देवव्रत चटर्जी, विकास पांडेय, संजीव कुंडु व गौतम गोप को आरोपी बनाया गया है़.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours