खनिजों पर सेस बढ़ा, लौह अयस्क पर चार गुना, तो कोयला पर ढाई गुना सेस बढ़ेगा

Ranchi: झारखंड सरकार ने  खनिज धारित भूमि पर सेस को बढ़ाने का फैसला लिया है.  झारखंड खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक-2024 राज्य में 11 अक्टूबर को ही पारित हो गया था. अब आकलन पूरा होने के बाद दरों में संशोधन किया गया है. कैबिनेट की मंजूरी मिली है. राज्य सरकार ने खनिज धारित भूमि पर सेस से ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक वसूलने का लक्ष्य रखा है. दरों में परिवर्तन किया गया है. वर्तमान में कोयला व लौह अयस्क धारित भूमि पर 100 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से सेस लिया जाता है, अब  250 प्रति मीट्रिक टन हो सकती है.

लौह अयस्क पर 100 की जगह 450 रुपये प्रति मीट्रिक टन सेस की वसूली होगी.

बॉक्साइट धारित भूमि पर 70 की जगह 100 रुपये तथा लाइम स्टोन धारित भूमि पर 50 रुपये की जगह 100 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से सेस लगेगा.

इसके अलावा इस बार 23 अन्य खनिजों पर सेस की दर अलग रखी गई है.

You May Also Like

More From Author