खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन: एथलेटिक्स, फुटबॉल, तीरंदाजी व हॉकी के खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Ranchi: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), रांची के द्वारा उभरती हुई एवं छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को तलाशने एवं उभारने को भारत सरकार द्वारा टैलेंट हंट के माध्यम से उनका हैंड होल्डिंग कर ओलंपिक पोडियम तक पहुंचाने को एक रोड मैप बनाया है. इसके लिए शहीद बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी (रांची) में कीर्ति परियोजना अन्तर्गत 09 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक- बालिकाओं के लिए रविवार से चार दिवसीय खेलो इंडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवम युवा कार्य विभाग, झारखंड के सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बेहतर प्रदर्शन के लिए  उनका उत्साहवर्धन भी किया.उन्होंने आगामी ओलंपिक में झारखंड समेत देश के अधिक से अधिक खिलाडिय़ों के प्रतिनिधित्व एवम बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर कामना भी की.इस अवसर पर आलोक प्रियदर्शी (भा.पु.से.) ने भी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. पहले दिन एथलेटिक्स, फुटबॉल तीरंदाजी एवं हॉकी खेलों के बालक एवम बालिका खिलाड़ियों का जनरल फिटनेस के अंतर्गत ऊंचाई, वजन, सीट एंड रीच, मेडिसिन बॉल थ्रो, 30 मी फ्लाइंग रेस, सटल रन, स्टैंडिंग जंप, वर्टिकल जंप, सीट अप, 800 मी. एवं 1600 मी. टेस्ट लिया गया. पहले दिन कुल 300 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. 8 से 10 अप्रैल तक प्रातः 6: 30 बजे से यह चयन प्रक्रिया जारी रहेगी. इस अवसर पर साई रांची के प्रभारी विनोद सिंह, साई हॉकी प्रशिक्षक बी. महापात्रा, जगन टोपनो, साई फुटबॉल साक्षी बंद्राल, साई के पूर्व फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील कुमार, खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव, सोनाराम चंपिया, मोहन कुमार साहू, डी. साईश्वरी, रोहित कोइरी, श्वेता पांडेय, गोपाल  तिर्की शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, समीर चौधरी, देव चरण कच्छप, जफर इमाम, प्रदीप महतो, मो मोद्दासीर, सुरेंद्र राजभर, जावेद अंसारी एवम चंदन कुमार, राम प्रसाद साव, अग्नु उरांव,दीप नारायण प्रसाद सहित अन्य का भी चयन में सराहनीय सहयोग रहा.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours