खेलो इंडिया वूशु: झारखंड ने 4 गोल्ड सहित जीते 16 पदक, ओवरऑल तीसरा स्थान

Ranchi : भारतीय वूशु संघ, गोवा वूशु संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गोवा में चल रहे वेस्ट जोन खेलो इंडिया विमेंस वूशु लीग में मंगलवार को अंतिम दिन के स्पर्धाओं की समाप्ति तक झारखण्ड ने 4 गोल्ड 7 रजत और 5 कांस्य पदक सहित 16 पदक जीते. विधायक उल्लास तुएंकर ने भी इस प्रतियोगिता के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने खिलाड़ियों को पदक पहना कर सम्मानित किया. अब प्रतियोगिता के सभी महिला विजेता खिलाड़ियों को 6 लाख तीस हजार रुपए की इनामी राशि मिलेगी.

झारखंड की खिलाड़ी जिन्होंने पदक जीते

स्वर्ण पदक विजेता

प्राची कुमारी, रौशनी कुमारी

तनुश्री, शीतल कुमारी

रजत पदक विजेता

अनिशा कुमारी, वाणी कुमारी, आस्था उरांव, कंचन तिग्गा, सूमो कुमारी, संजना कुमारी, प्रिया गाड़ी.

कांस्य पदक विजेता

श्रुति कुमारी, अधणी कुमारी, उषा कुमारी, सोनाली कुमारी और आस्था उरांव.

झारखण्ड दल की इस सफलता पर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रदीप वर्मा, कुमुद प्रसाद साहू (वाईस प्रेसिडेंट), डॉ कविता सिंह, डॉ अंशु साहू, प्रियदर्शी अमर, मिथलेश साहू, चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, शैलेन्द्र दुबे, दीपक गोप, अमरेंद्र द्विवेदी, रत्नेश कुमार, वाहिद अली, राज़ी अहमद आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours