गिरिडीह: अबुआ आवास योजना से जरुरतमंदों को जोड़ने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

1 min read

Giridih: हेमंत सरकार द्वारा शुरु किए गए अबुआ आवास योजना से गरीब और जरुरतमंदो को जोड़ने की तैयारी गिरिडीह प्रशासन ने शुरु कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार की देर शाम डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने प्रेसवार्ता कर योजना की पूरी जानकारी दिया. प्रेसवार्ता के दौरान डीसी और डीआरडीए निदेशक ने बताया कि अबुआ आवास योजना की हर जानकारी ग्रामीण इलाकों में शुरु होने वाले आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को दिया जाएगा. क्योंकि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कैंप की शुरुआत गुरुवार से जिले में होगा. अधिकारियों ने बताया कि हेमंत सरकार इन आवास योजना का फायदा वैसे लाभुकों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रह है. जो बेहद गरीब है और ग्रामीण इलाकों में अब घरविहिन थे. और बारिश में बेहद परेशानियों के बीच रह रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि अबुआ आवास योजना की राशि अब दो लाख से बढ़ाकर चार लाख तक कर दिया गया है. और इस योजना से ग्राम सभा के माध्यम से योग्य लाभुकों को जोड़ना है. इसके लिए सरकार ने कैटेगरी भी तय किया है. जिसमें कच्चे मकान में रह रहे लाभुकों को 2 अंक दिए जाने है. तो अनुसूचित जाति के लाभुकों को 1 अंक और बंधुआ मजदूर जो मुक्त कराएं गए है उन्हें 1 अंक दिया जाना है. इसी कैटेगेरी के माध्यम से लाभुकों को अबुआ आवास योजना देना है. ऐसे में जिला प्रशासन की तैयारी हो चुका है. क्योंकि हर हाल में यह ध्यान रखना है कि योजना का गलत फायदा बिचौलिया नहीं उठाएं, और जरुरतमंदो के बजाय योजना किसी सरकारी कर्मी, आयकर दाता, गाड़ियों के मालिक और बड़े खेतीहर मालिक से योजना को हर हाल में बचाते हुए योग्य लाभुकों को उनके सपने को पूरा करना है. इधर प्रेसवार्ता में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा भी मौजूद रही.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours