गिरिडीह एसपी ने क्राइम मीटिंग में 22 जनवरी को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1 min read

Giridih: बुधवार को न्यू समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय के मीटिंग हाल में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने खास क्राइम मीटिंग किया. इस दौरान बैठक में भी अयोध्या में नव्य और भव्य राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खास चर्चा हुई. इस दौरान एसपी ने हर डीएसपी और थानेदारों को 22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर टॉस्क दिया. और कहा कि गुरुवार से शुक्रवार तक हर थानेदार अपने इलाके के दोनों समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करे. और शांति के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराएं. एसपी ने सुझाव देते हुए कहा कि इलाके में सूचना तंत्र को भी मजबूत करें, और असमाजिक तत्वों से जुड़ी जानकारी जुटाएं. जरुरत पड़ने पर असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें. हालांकि एसपी ने कहा कि वो खुद भी 20 और 21 जनवरी को लोगों से रुबरु होने के लिए निकलेगें, और लोगों से शांति व्यवस्था के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अपील करेगें. एसपी ने हर थानेदारों को इलाके के होटल और लॉज की समुचित जांच करने और रजिस्ट्रर देखने का निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले लोग कौन है किस कारण से रुके हुए है. इसकी जानकारी जुटाने के साथ एसपी ने रेलवे स्टेशनों में आने वाले यात्रित्रों पर नजर रखने का निर्देश दिया.

इस दौरान बैठक में साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर पुलिस को मिले सफलता पर एसपी ने खुशी जाहिर किया. जबकि शराब, कोयला और हर अवैध उत्खन्न पर चर्चाा करते हुए कहा कि सूचना तंत्र को और मजबूत करे, जिसे हर अवैध कारोबार पर सख्ती लगाया जा सके. किसी सूरत में शराब और कोयले का अवैध कारोबार जिले में नहीं चले, इसका ध्यान हर थानेदार रखे. एसपी ने इस दौरान हर थानेदारों को सख्त निर्देश भी दिया कि अगर किसी थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवानों के खिलाफ कोयला से अवैध वसूली की जानकारी उन तक पहुंचती है. तो वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी तय है. इधर बैठक में एसडीपीओ अनिल सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, डफमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, एसडीपीओ नौशाद आलम, मुकेश महतो समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours