गिरिडीह के टावर चौक में पुतला दहन को लेकर एक दूसरे से उलझे झामुमो और ABVP के कार्यकर्ता

1 min read

Giridih : गिरिडीह के टावर चौक में सोमवार की शाम जेएमएम और छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से जम कर नारेबाजी हुई, और हालात टकराव के साथ मारपीट तक आ गयी. इस दौरान जेएमएम नेता भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तो छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. दोनों ओर बढ़ते टकराव के हालात को देखते हुए चौक में पहले से मौजूद डीएसपी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और हालात को काबू में किया. जेएमएम नेताओं के साथ छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत किया. इस दौरान डीएसपी राम नारायण चौधरी की अपील पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कृष्णा त्रिवेदी, मंटू मुर्मु, रंजित कुमार, शशि रजक, पृथ्वी कुमार, नितेश तिवारी, सुभम तांती, विनय वर्मा, राजेश यादव समेत कई कार्यकर्ता चौक से कुछ दूर पहले ही हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर वहां से निकल गये.

इधर जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व के जेएमएम नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम सबसे पहले टावर चौक पहुंच कर ईडी की कारवाई और सीएम हेमंत पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी द्वारा की गयी टिप्पणी से आक्रोशित हो कर बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन करने टावर चौक पहुंचा. इस दौरान जेएमएम नेता अभय सिंह, रॉकी सिंह समेत कई जेएमएम नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला और बाबूलाल मरांडी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. और जुलूस जब शहर भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचा, तो जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसी दौरान छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी सीएम हेमंत का पुतला लिए पहुंच गये, तो दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई. मामला बिगड़ता, इसे पहले ही डीएसपी राम नारायण चौधरी ने हालात सामान्य किया. इस दौरान समझाने पर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौक से पहले ही पुतला जलाया, जबकि पहले से पहुंचे जेएमएम नेताओं ने चौक पर ही बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours