गिरिडीह के धनवार में तीनदिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन, झारखंडी संस्कृति से जुड़े रंग यात्रा से हुआ आगाज

Giridih: जिले के धनवार के आदर्श कॉलेज में विनोवा भावे यूनिवर्सिटी के तीनदिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को धनवार बाजार में रंग यात्रा निकाल कर की गई. इस दौरान रंग यात्रा को आदर्श कॉलेज के प्रिंसिपल बिमल कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. युवा महोत्सव में मेजबान आदर्श कॉलेज धनवार समेत विनोवा भावे यूनिवर्सिटी के 20 से अधिक कॉलेजों के स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स झारखंड की संथाली संस्कृति से जुड़े कलाकृतियों के साथ रंग यात्रा में शामिल हुए. धनवार के पुनीत राय स्टेडियम से निकली रंग यात्रा ने पूरे धनवार बाजार का भ्रमण किया.

यात्रा के दौरान लाल बाजार में युवा महोत्सव में शामिल स्टूडेंट्स झारखंडी संस्कृति पर डांस करते दिखे. मेजबान टीम आदर्श कॉलेज के स्टूडेंट्स ने झारखंड की कृषि संस्कृति करम और अखरा से जुड़े कलाकृतियों के साथ रंग यात्रा में शामिल हुए जबकि कोडरमा के ग्रिजली कॉलेज के छात्रों ने भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी कलाकृतियों के साथ निकले और नाव में सर्वधर्म पुजारियों के साथ धनवार में प्रदर्शन करते दिखे. इसी तरह बगोदर के घांघरा कॉलेज, चतरा मॉडल कॉलेज, साइंस सेंटर बगोदर समेत कई अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स रंग यात्रा में शामिल दिखे. इसके बाद आदर्श कॉलेज परिसर में युवा महोत्सव का शानदार आगाज हुआ.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours