गिरिडीह के पचंबा सार्वजनिक दुर्गा स्थान में भजन कीर्तन का आयोजन

1 min read

Giridih: सोमवार को होने वाले भव्य नव्य और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा के साथ हर एक भगवान राम के आगमन की भक्ति में डूबा हुआ है. जय श्री राम के जयकारे से आसमान गूंज रहा है. तो रविवार को गिरिडीह के पचम्बा के गढ़ मौहल्ला दुर्गा मंडप में भजन कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ. इस दौरान भजन कीर्तन कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, महापौर सुनील पासवान, भाजपा नेत्री विनीता कुमारी, डीएसपी श्याम महतो, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, लोजपा नेता राजकुमार राज ने ज्वाइंट रूप से दीप जलाकर किया. इसके बाद गढ़ मौहल्ला दुर्गा स्थान में बाहर से आए कलाकारों ने भजन कीर्तन की शुरुवात गणेश वंदना से किया. तो भगवान राम और माता सीता के साथ संकट मोचन हनुमान के कई भजन पेश कर भक्तो को खूब झुमाया, एक से बढ़कर एक भजनों की रसवर्षा कर माहौल को राममय कर दिया. कमोबेश, उत्साह का माहोल इस दौरान गढ़ मौहल्ला दुर्गा स्थान में दिखा. हर कोई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भक्ति में डूबा था. और जमकर जय श्री राम के जयकारे भी लगाए गए. इधर कार्यक्रम में पवन कंधवे, मुकेश चंद्रवंशी, नरेंद्र सिंह समेत स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours