गिरिडीह: पाबंदी के बाद भी मिटकी तालाब की हो रही घेराबंदी, डीसी से कार्रवाई की मांग

1 min read

Giridih: भूमाफियाओं द्वारा शहर के कोलडीहा स्थित मिटकी तालाब को घेरने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी करना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधी सह भाजपा नेता दिनेश यादव, दिनेश केसरी, चेता दास, सुधीर यादव, गुड्डु यादव और राजेन्द्र यादव ने गिरिडीह डीसी को ज्ञापन सौंप कर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है. डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेता समेत स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तो शहर में गिनने के लायक जलस्त्रोत बचे हुए है. और अब सौ साल पुराने इस तालाब को भूमाफिया भरने के प्रयास में है.

भाजपा नेता समेत स्थानीय लोगों ने कहा कि मिटकी तालाब के किनारे पहले से जिला प्रशासन का बोर्ड लगा हुआ है जिसमें तालाब को भरने पर पांबदी लगाई गई है. इसके बाद भी भूमाफियाओं द्वारा तालाब को भरा जा रहा है. जबकि सारे धार्मिक अनुष्ठानों के साथ अंतिम क्रियाक्रम और कई मूर्ति के विसर्जन के साथ महापर्व छठ का आयोजन होता है. तो आसपास की महिलाएं भी जरुरत के लिए इसी मिटकी तालाब से पानी ले जाती है. क्योंकि तालाब का पानी सालों भर साफ और स्वच्छ रहता है. ऐसे में भूमाफियाओं द्वारा सौ साल पुराने तालाब को भरा जा रहा है. तो प्रशासन ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी करे. डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधी समेत अन्य स्थानीय लोगों ने भूमाफियाओं के नाम लेते हुए कहा कि मोहम्मद असलम, जालो मोहम्मद, नईम अहमद, अख्तर मोहम्मद समेत अन्य लोग शहर के इस पुराने जलस्त्रोत की घेराबंदी कर भरने के प्रयास में है.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours