गिरिडीह में देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आज़ाद की मनी जयंती, बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्रियों का भी वितरण

1 min read

Giridih:  जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई. इस मौके पर पचंबा इमदादिया मदरसा में बच्चो के बीच कॉपी कलम का वितरण किया गया तो वहीं मौलाना अबुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष अहमद राजा नूरी ने देश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श के अनुरूप मदरसे के बच्चों के बीच सिर्फ पाठ्य सामग्री वितरित नहीं की गई बल्कि इसका मूल उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के गौरवशाली अतीत से परिचय कराना भी है. उन्होंने देश की आजादी के लिए जो कुर्बानियां दी है, उसकी कीमत को हमें समझना होगा और इसे बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी होगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours