गिरिडीह में पूर्व सीएम हेमंत की गिरफ्तारी पर जेएमएम ने जताई नाराजगी, मीडिया पर भी निकाला भड़ास

1 min read

Giridih: ईडी द्वारा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से आक्रोशित गिरिडीह जेएमएम जिला कार्यालय में गुरुवार को आपात बैठक किया गया। इस दौरान इस आपात बैठक में जिला अध्यक्ष संजय सिंह के साथ जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू, साह्नवाज अंसारी, रॉकी सिंह, प्रमिला मेहरा, राकेश रंजन, आनंद मिश्रा समेत कई जेएमएम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर जेएमएम जिला अध्यक्ष ने ईडी की कारवाई को केंद्र की मोदी सरकार का संकेत बताते हुए कहा की अब ईडी कोई एजेंसी नही रहकर मोदी सरकार की कम्पनी बन चुका है.

हालाकि बैठक में जेएमएम नेताओं का गुस्सा मीडिया पर भी खूब उतरा, और कहा गया की जरूरत पड़ने पर मीडिया से भी निपटा जाएगा। लेकिन बैठक में जेएमएम नेताओं ने कहा की एक चुने हुए सरकार के प्रति ईडी की कारवाई ने साबित कर दिया की मोदी सरकार तानाशाही पर उतर चुकी है। जेएमएम जिला अध्यक्ष ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा की उन्हे हिम्मत नही टूटने देना है। क्योंकि जेएमएम एक आंदोलनकारी दल है और इसके नेतृत्वकर्ता शिबू सोरेन रहे है। इस दौरान जेएमएम जिला अध्यक्ष ने कहा की किसी कार्यकर्ता को हिंसक नही होना है, वक्त का ध्यान रखना है। आने वाले दिनों में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इधर बैठक में जेएमएम कार्यकर्ता तौकीर, पवन सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours