गिरिडीह में फिर पकड़े गए 20 साइबर ठग, चार महीने में 148 साइबर अपराधियों को जेल भेज चुकी है पुलिस

1 min read

Manoj Kumar Pintu 

Giridih: शनिवार को 20 अपराधियों की धड़पकड़ के बाद गिरिडीह जिले में पिछले चार माह में 148 साइबर अपराधी जेल के सलाखों में पहुंच चुके है. जबकि 50 लाख से अधिक के 313 मोबाइल जब्त किया गया. तो 23 बड़े और छोटे वाहनों को जब्त किया गया. वही 14 लाख 37 हजार रुपए बरामद भी किए गए. एक तरह से कहा जाए इतने कारवाई के बाद आर्थिक अपराध से जुड़े अपराधियो की कमर टूटना लाजिमी है। चार माह के भीतर एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने एक रणनीति के साथ काम करना शुरू किया। क्योंकि पिछले चार माह में एसपी के नेतृत्व में कई ऐसे साइबर अपराधियो को दबोचा गया, जो अलग अलग तरीके से नई तकनीक अपनाकर लोगो के मेहनत की जमापूंजी को उड़ाते रहे है. कई ने अपने सगे संबंधियों के इलाज के लिए पैसे जमा कर रखे थे, कइयों ने अपनी बहन और बेटियों के शादी के लिए पैसे जमा कर रखे थे। और दूसरी तरफ यही अपराधी इनके जमापूंजी को उड़ाकर खुद के लिए चार पहिया वाहनों से लेकर कई बड़े ट्रक खरीदा. जबकि अपने लिए आलिशान मकान तक बनाए. क्योंकि पिछले चार माह में हुए कारवाई के दौरान यही खुलासा होता रहा. शनिवार को ही जब एक साथ थोक के भाव में 20 अपराधियो को दबोचा गया, तो इसमें दो अपराधी प्रदीप मंडल और शराफत अंसारी को लेकर बात सामने आई की दोनो ने गूगल सर्च इंजन और यूट्यूब के जरिए ही कई नए तकनीक सीखते रहे और सिर्फ छह माह में अपने अपने लिए 15 से 18 लाख के महंगे गाड़ियों को खरीदा, तो चार माह में ही एक साथ इतने साइबर अपराधियो की धड़पकड़ हुई. और अब हालात ऐसे है गिरिडीह कोर्ट ने एसपी समेत गिरिडीह के साइबर पुलिस की सक्रियता देखा तो इनके जमानत बेल देना भी बंद कर दिया. पिछले चार माह के अंतराल में दबोचे गए एक भी साइबर अपराधियो को जेल से बेल नही मिला. इसकी पुष्टि गिरिडीह का सेंट्रल जेल भी करता है.

हालाकि खुद एसपी और साइबर डीएसपी इस बात का दावा नही करते की गिरिडीह अब पूरी तरह से साइबर अपराधियो से मुक्त हो चुका है। लेकिन इतने अपराधियो के गिरफ्तारी के बाद एक परिणाम तो सामने आया है की हर पांच से छह दिनों में अपराधियो की तलाश में गिरिडीह आने वाले बाहरी राज्यों की साइबर सेल की पुलिस फिलहाल तीन माह में एक बार भी दस्तक नही दी है। जबकि गिरिडीह के साइबर थाना में अपवाद में कुछ मामलों को छोड़ कर कोई बड़ा और अधिक साइबर क्राइम से जुड़ा केस दर्ज किया हो। इधर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा की साइबर अपराधियो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. और अब पुलिस इस रणनीति पर भी कारवाई में जुटी हुई है इन साइबर अपराधियो के जो फर्जी जमानतदार बनेंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई किया जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours