गिरिडीह रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बने अरविंद कुमार, चरणजीत सिंह सलूजा बने उपाध्यक्ष

1 min read

Giridih: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के गिरिडीह इकाई के तीन साल 2023 से 2026 के कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीएम विषालदीप खलको बनाए गए. सुबह नो बजे से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया शहर के रेड क्रॉस सोसाइटी के भवन में दोपहर दो बजे तक जारी रहा. इस दौरान सोसाइटी के 206 स्थाई सदस्यो में 162 मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव के प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए ही नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी जवानों के साथ तैनात थे.

मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुआ. जिसमे निर्वाची पदाधिकारी के मौजूदगी में मतगणना शुरू हुआ. जिसमे कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सबसे अधिक वोट मदन लाल विश्वकर्मा को 23 तो अरविंद कुमार को 16, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर तारक नाथ देव को 15, निकिता गुप्ता को 14, विवेश जालान को 14, चरणजीत सिंह सलूजा को 14, राकेश मोदी को 13, डॉक्टर मोहम्मद आजाद को 11 वोट हासिल हुए. जबकि तीन और कैंडिडेट संजय भूदोलिया, मुकेश जालान और सुजीत कपिश्वे को 9 वोट मिले, तो तीनो के बीच लॉटरी कराया गया. जिसमे संजय भूदोलिया और मुकेश जालान का लाटरी के खेल ने साथ दिया. और दोनो ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित हुए. इधर दस नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य ने रेड क्रॉस के अध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार को चुना. जबकि उपाध्यक्ष के रूप में चरणजीत सिंह सलूजा को चुना गया. वही निर्वाचन प्रक्रिया से ही सचिव का चुनाव हुआ. जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य विवेश जालान जीत दर्ज कराने में सफल रहे. जबकि रेड क्रॉस सोसाइटी के ट्रेजर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जालान को सर्वसम्मति से चुना गया. देर शाम तक इस दौरान जीत को लेकर नवनिर्वाचित सदस्यो में उत्साह दिखा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours