गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ होनेवाले प्रदर्शन को लेकर गिरिडीह भाजपा ने की बैठक, अध्यक्ष ने प्रदर्शन में अनुशासन के साथ शामिल होने की अपील की

Giridih : ईडी के समन के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन द्वारा पेश नहीं होने से नाराज भाजपा ने गुरुवार को गिरिडीह में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन को धारदार बनाने के लिए ही बुधवार को गिरिडीह भाजपा के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में बैठक हुई. इस दौरान बैठक में पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, किसान मोर्चा के दिलीप वर्मा, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत राय, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि गुरुवार को हेमंत सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करना है, जिसकी शुरुआत शहर के स्टेशन रोड स्थित पार्टी के नगर कार्यालय से की जानी है. जिला अध्यक्ष ने इस दौरान गुरुवार को होनेवाले प्रदर्शन को लेकर सभी को अनुशासित रहने का सुझाव दिया. खास तौर पर विधायकों का सम्मान करते हुए प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की और कहा कि प्रदर्शन में हजारों कार्यकर्ताओं को रहना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व का आह्वान है कि राज्यसभा के उप सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान विपक्ष के सांसदों ने किया है, उसके खिलाफ भी जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया जाना है. इधर बैठक में नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, अरविंद बरनवाल, रंजीत बरनवाल, मेयर सुनील पासवान, मिथुन चंद्रवंशी, राजेश पोद्दार, परमेश्वर यादव, संजीत सिंह पप्पू समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढे़ं – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours