गोमिया: सात वर्षों से विधवा पेंशन के लिए बैंक का चक्कर लगा रही बुजुर्ग महिला

1 min read

Gomia: गोमिया प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बड़की सीधा बारा पंचायत के रोल निवासी स्वर्गीय रुदन अगरिया की 80 वर्षीय पत्नी झनवा देवी को जरकुंडा झारखंड ग्रामीण बैंक से 600 रूपये महीना विधवा पेंशन के रूप में जून 2017 तक मिला किंतु उसके उपरांत उसका पैसा एक जैसे ही खाता संख्या में 402310110000086 बंगाल के लिलुआ हावड़ा बैंक आफ इंडिया में सुनीता जालन के खाते में जा रहा है. उसका भी खाता नंबर यही है. तब से लेकर आज तक झनवा देवी बैंक का चक्कर काट रही है. चक्कर लगाते लगाते थक चुकी विधवा महिला के पास आज खाने के लाले पड़े हैं.आस लगाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी गुहार लगाई लेकिन स्थिति ज्यो कि त्यों बनी है.
इस संबंध में दूसरे पंचायत चतरो चट्टी के मुखियां महादेव महतो ने बताया कि ऐसे कई महिलाएं हैं जिनका पैसा बंगाल जा रहा है. वह ब्रांच मैनेजर से भी बात कर जल्द ही इसका हल निकालने की बात कही.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours