चक्रवात “मिचौंग” के कारण रांची डिविजन की इन ट्रेनों को किया गया रद्द

Ranchi : चक्रवात “मिचौंग” की वजह से रांची रेलवे डिविजन की विभिन्न ट्रेनों को रद्द किए जाने का फैसला लिया गया है. ट्रेन संख्या 12835 हटिया – सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द कर दी गई है.

ट्रेन संख्या 12836 सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु – हटिया एक्सप्रेस 5 दिसंबर को रद्द रहेगी.  ट्रेन संख्या 22837 हटिया–एरणाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22838 एरणाकुलम–हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन दिसंबर 6 दिसंबर को रद्द रहेगी.
2 दिसम्बर को ट्रेन संख्या 03357 बरौनी – कोयंबत्तूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया– रांची) को रद्द करने का फैसला हुआ है. ट्रेन संख्या 03358 कोयंबत्तूर – बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) 6 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अल्लापुझा एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिसंबर एवं 4 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुझा – धनबाद एक्सप्रेस 6 दिसंबर एवं 7 दिसंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से निम्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर – हटिया – टाटानगर पैसेंजर यात्रा प्रारंभ 03.12.2023 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 08152/08151 बरकाकाना – टाटा – बरकाकाना पैसेंजर यात्रा प्रारंभ 03.12.2023 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर – जम्मू तवी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 03.12.2023 को अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 20897/20898 हावड़ा – रांची – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 03.12.2023 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हावड़ा – खड़गपुर – मिदनापुर – आद्रा – पुरुलिया – कोटशिला – मुरी – रांची होकर चलेगी.
इसे भी पढ़ें:

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours