चीफ इंजीनियर में प्रमोशन मिलने के बाद अब ग्रामीण कार्य, जेएसआरडीए व एनएच में मुख्य अभियंता की होगी पोस्टिंग

Ranchi : राज्य के वरीय इंजीनियरों को अब तक प्रमोशन नहीं मिला है. करीब एक दर्जन अधीक्षण अभियंता से मुख्य अभियंता में प्रमोशन होना है. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी के प्रमोशन पर सहमति मिल गयी है. पथ निर्माण विभाग ने फाइल सीएम की मंजूरी के लिए भेजी है. हालांकि, अभी तक वहां से फाइल नहीं लौटने की वजह से प्रमुख विभागों में चीफ इंजीनियर के पद खाली हैं. पथ निर्माण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग के मुख्य अभियंता वाहिद कमर फरिदी 30 नवंबर को ही रिटायर हो गये थे. वहीं, जेएसआरआरडीए के मुख्य अभियंता व अतिरिक्त प्रभार ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता सिंगराय टूटी भी इसी दिन रिटायर हुए थे. ऐसे में ग्रामीण कार्य से जुड़े दोनों पद में चीफ इंजीनियर पद 12 दिन बाद भी खाली है. सिंगराय टूटी ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख के प्रभार में भी थे. यह पद भी खाली है. ऐसे में राज्य में अभियंता प्रमुख से लेकर चीफ इंजीनियर के पद रिक्त हैं. इनकी जगह किन्हीं की कोई पोस्टिंग नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि जब तक इंजीनियरों को प्रमोशन नहीं मिल जाता है तब तक इन पदों पर नयी नियुक्ति नहीं हो पायेगी. सीएम के यहां से मंजूरी मिलते ही पथ विभाग अधिसूचना जारी करेगा. इसके बाद नये सिरे से इन इंजीनियरों की पोस्टिंग की जायेगी.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours