झारखंड की मौजूदा सरकार ने राज्य को इतना लूटा कि सीएम के पीछे लगा ईडी: रवीन्द्र राय

1 min read

Giridih: कोडरमा के पूर्व सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रवीन्द्र राय ने शनिवार को गिरिडीह के न्यू बरगंदा के आवास में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार और सदर विधायक सोनू पर जमकर शब्दों के बाण छोड़े. और कहा की एक सीएम हेमंत ने सरकार बनाने के बाद इतना लूटा की अब उनके पीछे ईडी लग गई है और आज उनके आवास पर पूछताछ कर रही है. तो दूसरी तरफ गिरिडीह के सीएम सदर विधायक सोनू भी अब सतारूढ़ दल में होने के कारण राजनीति प्रतिशोध ले रहे है. और गिरिडीह के विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे केस दर्ज करा रहे है. पूर्व सांसद रवीन्द्र राय ने कहा की लूट में तो सदर विधायक सोनू ने भी कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. लेकिन ईडी आज जिस प्रकार से सीएम हेमंत से पूछताछ कर रही है उसे तो जाहिर होता है चार साल में हेमंत सोरेन ने सिर्फ लूटा है और कुछ किया नहीं. एक भी बड़े प्रोजेक्ट पूरे राज्य में नहीं लगे. क्योंकि गिरिडीह में पिछले दो साल से उसरी नदी पर पुल तक नही बन पाया, और न ही मेडिकल कॉलेज और अभियंता कॉलेज का प्रोजेक्ट उतर पाया है. और यही हाल गिरिडीह का भी है. पूर्व सांसद रवीन्द्र राय ने  गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद को आखिर किन लोगो ने इस्तीफे का सुझाव दिया, या सीएम हेमंत और सदर विधायक सोनू के राजनीति के शिकार हुए है जेएमएम के एक अल्पसंख्यक समुदाय के नेता, ये भी स्पस्त होना जरूरी है. पूर्व सांसद ने सरफराज अहमद पर भी जमकर प्रहार करते हुए कहा की गांडेय की जनता का कसूर क्या था. जो सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया. इधर प्रेसवार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, सदानंद राम और जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours