Ranchi: झारखंड के चार विभागों के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनो, निम्नर्गीय लिपिक, लेखा लिपिक की बहाली की होगी. कार्मिक विभाग की अनुशंसा पर नगर विकास विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और उच्च शिक्षा एवं तकनीकी कौशल विभाग व पॉलीटेकनिक में ये बहालियां होंगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 863 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए वेंकेसी जारी की है.
विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु इस लिंक को टच करें:
इसके लिए आयोग ने विज्ञापन संख्या 15, 2023 से झारखंड इंटरमीडिएट स्तर, कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अर्हता धारक पद के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 नियमित भर्ती जारी किया है.आवेदकों से आवेदन मांगे हैं. आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर और न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखी गयी है. आवेदन शुल्क सामान्य के लिए 100 रुपये से 50 रुपये तक रखा गया है. रिक्तियां आरक्षण के अनुसार जारी की गयी है.