झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

1 min read

Ranchi: व्यापारियों पर निरंतर हो रहे हमलों पर रोक लगवाने और व्यापारियों को समुचित सुरक्षा प्रदान करवाने के संबंध में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को ज्ञापन सौंपा गया. फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला ने अपने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन में राजपाल सी. पी. राधाकृष्णन को झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन के लिए एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका संगठन राज्य के व्यापारियों, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और सर्विस प्रोवाइडर्स के कल्याणार्थ कार्य कर रहा है. झारखंड में व्यापारियों और उनके समुदाय से जुड़ी अनेकों समस्याएं हैं. जिससे दिन प्रतिदिन व्यापारी जूझ रहे हैं, जिनके लिए राज्य में कोई भी विशेष प्राधिकार का गठन अब तक नहीं हुआ है. इसलिए वे उक्त आलोक में झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग करते हैं और वर्तमान में राजधानी रांची सहित धनबाद जिले और राज्य भर के जो व्यापारी लगातार विभिन्न आपराधिक हमले के शिकार हो रहे हैं. जिसके कई उदाहरण भी सामने आए हैं. जिसमें व्यापारियों की दिनदहाड़े हत्याएं कर दी गई है. और उन्हें लगातार धमकी दे रंगदारी मांगने की घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने बताया है कि कई मामलों में तो देखा गया है कि उक्त व्यापारियों ने पुलिस को इसकी पूर्व सूचना भी लिखित रूप में दी हैं. लेकिन फिर भी घटनाएं घटित हो जा रही हैं. ऐसे मामलों में कठोरता से रोक लगवाते हुए इन्हें नियंत्रित करवाने की मांग की. क्योंकि व्यापारी समाज राज्य और देश के आर्थिक विकास की धुरी हैं. और इनके बिना कोई भी प्रांत आर्थिक रूप से विकसित नहीं हो सकता है. ऐसे में अगर व्यापारी समुदाय को भयमुक्त वातावरण प्रदान नहीं किया जाएगा तो राज्य का आर्थिक विकास जितना होना चाहिए उतना हो पाना संभव नहीं होगा. पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला के साथ उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, लॉ एंड ऑर्डर कमेटी के को-चेयरमैन हरीश नागपाल और कार्यकारिणी सदस्य संगीता अग्रवाल सम्मिलित हुए.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours