झारखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने दीपक कुमार अग्रवाल

Ranchi: झारखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की विशेष वार्षिक आम बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई. बैठक में झारखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन वर्ष 2024-27 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई. चुनाव पदाधिकारी झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे ने नई टीम की घोषणा की. उन्होंने नई टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी. स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल (रांची) बनाए गए हैं. इसके अलावा संगठन के उपाध्यक्ष स्मिता आनंद (गोड्डा), सीडी सिंह (रामगढ़) और आशीष झा (देवघर), महासचिव वरुण कुमार (दुमका), कोषाध्यक्ष विपुल कुमार (सिमडेगा),  संयुक्त सचिव सरोज कुमार यादव (जामताड़ा), आशीष बनर्जी (राँची), कार्यकारणी सदस्यों में एनएन मल्लिक (जमशेदपुर), अभिषेक कुमार पांडेय (धनबाद), मुकेश कुमार (गिरिडीह), अमित पाठक (हजारीबाग) को चुना गया है. बैठक में सीए सौरभ टेकरीवाल को ऑडिटर बनाया गया. दो माह के अंदर अन्य जिलों में भी नई कमिटी बनाने का निर्णय बैठक में लिया गया. साथ ही जिस जिले में स्क्वैश कोर्ट बने हुए हैं, वहां पर गतिविधियों को बढ़ाने एवं जहां नहीं बने हैं, वहाँ बनाने का भी निर्णय लिया गया. सीईओ वरुण कुमार ने एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी सदस्यों को दी. मौके पर नए अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन का काम कागज पर नहीं बल्कि धरातल पर दिखेगा. एसोसिशन को मिलजुल कर आगे बढ़ाएंगे. बैठक में एसोसिएशन के सचिव स्वर्गीय डॉ बीके मिश्रा के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा रांची की आद्या बुधिया को इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप गर्ल्स अंडर-13  में गोल्ड मिलने पर बधाई दी गई. उसके रांची आने के बाद उसे सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में रांची, जमशेदपुर, देवघर, दुमका, साहेबगंज सहित लगभग 19 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours