टीएमसी ने बंगाल को घोटालों का गढ़ बनाया: प्रधानमंत्री

Barrackpore: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैरकपुर में एक रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में बम बनाने को एक कुटीर उद्योग बना दिया है. टीएमसी का समय अब पूरा हो गया है. टीएमसी ने बंगाल को घोटालों का गढ़ बनाया है. पूर्वी भारत में बीते पांच साल में तेजी से विकास हुआ है. हमें पश्चिम बंगाल में 2019 के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी.

पीएम ने कहा ” पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शासन में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं.”‘ टीएमसी विधायक ने कहा है कि वे हिंदुओं को भागीरथी नदी में डुबो देंगे. उनके दुस्साहस की कल्पना करें, उनका साहस, कौन उनका समर्थन कर रहा है ?”

पीएम ने कहा, “‘पश्चिम बंगाल और विशेषकर बैरकपुर की इस धरती ने इतिहास लिखा है. इस धरती ने आजादी में अहम भूमिका निभाई. देखिये टीएमसी ने इसके साथ क्या किया है. एक समय था जब बंगाल ने बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज टीएमसी ने इसे घोटालों का केंद्र बना दिया है.

एक समय था जब बंगाल में वैज्ञानिक आविष्कार होते थे, लेकिन टीएमसी के राज में पूरे राज्य में बम बनाने का घरेलू उद्योग चल पड़ा है. एक समय था जब बंगाल अवैध अप्रवासियों के खिलाफ आंदोलन करता था, लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में अवैध अप्रवासी फल-फूल रहे हैं.

पीएम ने आगे कहा कि जब तक मोदी है, कोई अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का आरक्षण नहीं छीन सकता.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours