डायबिटीज के लिए वास्तव में कोई दवा नहीं : डॉ. एनके सिंह

1 min read

Dhanbad : डायबिटीज के लिए कोई दवा नहीं है. इसकी मुख्य दवा मॉर्निंग वॉक एवं एक्सरसाइज है. जिससे आपका डायबिटीज निश्चित रूप से कम हो जाएगा. यह जानकारी सोमवार को मधुमेह दिवस के पूर्व एक प्रेस वार्ता डायबिटीज एंड हार्ट रिसर्च सेंटर में दी. मधुमेह और हृदय अनुसंधान केंद्र धनबाद एक्शन ग्रुप (डीएजी) ने झारखंड में मधुमेह पर अपडेट के लिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व कर रहे डॉ एन सिंह डायबिटीज के अध्ययन के लिए अनुसंधान सोसायटी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य है. उन्होंने बताया कि इंसुलिन आइसोडेक एक नया आविष्कार है. जिसके 2024 तक उपलब्ध होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि रहन-सहन में परिवर्तन करके डायबिटीज पर काबू पाया जा सकता है. मौके पर उन्होंने डायबिटीज पर नियंत्रण के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण तथ्य भी बताये. डायबिटीज के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण दवा एसजीएलटी 2 इंहिबीटर जिसमें इमापागलिफियोजिन, ड पाग्लीफिजन एंड कनाग्लिफ्लीजन शामिल है. इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी डॉ.लीना सिंह भी उपस्थित थीं.

इसे भी पढे़ं- 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours