तीसरे दिन भी सरकारी अधिवक्ता हाई कोर्ट के तीन कोर्ट के अदालती कार्रवाई में हुए शामिल

Ranchi: बुधवार को भी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट सहित तीन कोर्ट की अदालती कार्रवाई में राज्य सरकार के अधिवक्ता शामिल हुए. आज महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार  कोर्ट नंबर 1 में उपस्थित थे. मंगलवार  को  महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट नंबर 1 में कुछ मामलों में पैरवी की थी.

इससे पहले महाधिवक्ता के निर्देश पर सोमवार को सरकारी अधिवक्ता कोर्ट नंबर 1,3 एवं 4 में उपस्थिति दर्ज करने पहुंचे थे, हालांकि उस दौरान उन्हें कुछ अधिवक्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा था. एडवोकेट एसोसिएशन, झारखंड के प्रस्ताव का अनुपालन नहीं करने पर राज्य सरकार के 15 अधिवक्ताओं को मंगलवार को सो काज नोटिस जारी करने का निर्णय एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा लिया गया था.

दरअसल, एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से राज्य के बाहर के अधिवक्ता को कॉलेजियम द्वारा हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनने के अनुशंसा का विरोध किया जा रहा है. जिसके तहत  हाई कोर्ट के अधिवक्ता पिछले कुछ दिनों से कोर्ट नंबर 1, 3 एवं 4 की अदालती की कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहे हैं.

You May Also Like

More From Author