दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडक्स गंभीर स्तर पर पहुंचा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘ये लोगों के स्वास्थ्य की हत्या’

1 min read

New Delhi: दिल्ली का वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक़ राजधानी में जहरीली धुंध का असर है और बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता ‘सीवियर’ कैटेगरी में है.

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 452 दर्ज किया गया, जबकि आरके पुरम, पंजाबी बाग, श्री अरबिंदो मार्ग और शादीपुर में ये 433, 460, 382 और 413 है.

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘ये लोगों के स्वास्थ्य की हत्या है.’ सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए क़दम उठाने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हम चाहते हैं कि ये रुके. हम नहीं जानते कि आप इसे कैसे करेंगे, लेकिन ये आपका ही काम है. इसे रोका ही जाना चाहिए. तुरंत ज़रूर कुछ किया जाना चाहिए.”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours