दुर्गा पूजा के बाद दिल्ली लौटने मे हो रही परेशानी तो न लें टेंशन, कल चलेगी स्पेशल ट्रेन

1 min read

Ranchi: दुर्गा पूजा के खत्म होने के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए हटिया से दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस संबध में रांची रेल मंडल की ओर से जानकारी दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि ट्रेन संख्या 08857 हटिया नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन की यात्रा 28 अक्टूबर और ट्रेन संख्या 08858 नई दिल्ली- रांची स्पेशल ट्रेन की यात्रा एक नवंबर को होगी. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 11 कोच, एवं रसोई यान का 01 कोच , कुल 24 कोच होंगे.
इसे भी पढ़ें: 

ट्रेन संख्या 08857 हटिया नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन: 28 अक्टूबर को ट्रेन हटिया से रात 8: 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी. रांची से प्रस्थान 8: 50 बजे, मुरी से प्रस्थान 10 बजे, बोकारो स्टील सिटी से प्रस्थान 11 बजे, गोमो सेे प्रस्थान रात बारह बजे, कोडरमा आगमन से प्रस्थान रात एक बज कर 20 मिनट पर होगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रस्थान सुबह 07: 55 बजे, प्रयागराज से प्रस्थान 11: 55 बजे, कानपुर से प्रस्थान 2: 20 मिनट पर, नयी दिल्ली आगमन रात के 11 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 08858 नई दिल्ली रांची स्पेशल ट्रेन की यात्रा एक नवंबर को होगी. इस दौरान ट्रेन नई दिल्ली से प्रस्थान 23: 30 बजे करेगी. कानपुर आगमन सुबह छह बजे होगा. प्रयागराज से प्रस्थान 9: 40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आगमन 1: 05 गया से प्रस्थान 4: 35 बजे, कोडरमा से प्रस्थान 6 बजे, गोमो से प्रस्थान 7: 35 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 8ः 50 बजे प्रस्थान, मुरी से प्रस्थान 10ः 00 बजे, रांची आगमन रात 11: 20 बजे होगा. और हटिया आगमन 11:55 बजे होगा.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours