देवघर में उत्सृजि कला प्रदर्शनी का शुभारंभ, देश-विदेश के कलाकार ले रहे भाग

Deoghar: देवघर में की 33वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 नवंबर को सतसंग में  अमित्रजित् चक्रवर्ती (सुभ दा) और उनकी पत्नी की मौजूदगी में हुआ. उद्घाटन समारोह में सैंकड़ो दर्शक मौजूद थे. 90 कलाकार इस ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में अपने 300 से ज्यादा चित्रकला, फोटोग्राफी, मूर्तिकला, स्थापत्यकला, ग्राफिक्स कार्य प्रदर्शित किया है. इस वर्ष प्रदर्शनी में विशेष अतिथि के रूप से फ्रांस के कलाकार इवा बोनेवेली और नेपाल के कलाकार श्याम सुंदर यादव मौजूद है. प्रदर्शनी में स्थानीय कलाकार के साथ झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम,  उड़ीसा, अन्दामान, दिल्ली से आये कलाकारों ने हस्तकला का भी कई स्टाॅल लगाया गया है. प्रदर्शनी 20 नवंबर से 22 नवंबर, 2023 तक आयोजित होगी. एक विशेष आकर्षण के रूप में, उत्सृजि ने बच्चों के लिए ‘सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता’ आयोजित किया है, जो 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा. उक्त जानकारी पावन राय ने दी.

देवघर में गोपाष्टमी की धूम

शहर के लोग तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला, गौ माता का पूजन व सेवा में व्यस्त  हैं. देवघर दुमका रोड में श्री बैद्यनाथ धाम गौशाला झौसागढ़ी में तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला को लेकर समिति की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. गौशाला परिसर का रंग रोगन कर आकर्षक विद्युत रौशनी से सजाया गया है. साथ ही विभिन्न देवी देवता की  प्रतिमा सजायी गई है. शहर के लोग गौशाला गौ माता को हरा चारा घास खिलाने के लिए महिला, पुरूष व बच्चे उमड़ पड़े. समिति के लोग मेला सफल व खास बनाने के लिए बेहतर तैयारी को अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. गोपाष्टमी मेला 20 नवंबर से प्रारंभ होकर 22 नवंबर तक चलेगा. जिसमें 22 नवंबर को मेला के अंतिम दिन संध्या 6 बजे से शहर के प्रसिद्ध भजन गायक मनोज अजीत द्वारा भजन व नृत्य कार्यक्रम पेश किया जाएगा. कल मंगलवार को डालफिन डांस एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 6 बजे से तथा दिन भर शहर के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. गौशाला परिसर में हरा चारा व तुला दान के लिए कांउटर की व्यवस्था की गई है. जहां भक्त हारा चारा खरीदने के साथ तुला दान करने के लिए रसीद भी कटवा रहे हैं. आज प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज ने पहुंचकर मेला का आनंद उठाया और अपना आशीर्वाद दिया. इसके अलावा  विधायक नारायण दास सहित कई गणमान्य लोगों ने गौशाला परिसर पहुंच कर मेला का आनंद उठाया और अपने विचार रखे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours