देवघर में तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

1 min read

Deoghar: शहर के झौसागढ़ी में स्थित श्री बैद्यनाथधाम गौशाला में आयोजित तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला सह वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम आज बुधवार को मनोज अजित के भजनों की प्रस्तुति के बाद समाप्त हो गया। तीसरे दिन भी गौशाला परिसर में आगंतुक भक्तों द्वारा गौमाता को हरा चारा खिलाने व तुला दान करने की परंपरा जारी रही। बच्चे, बुजुर्ग व महिला गौमाता को हरा चारा खिलाने के बाद गौमाता की सेवा संवर्धन करने का संकल्प लिया। साथ ही आकर्षक तरीका से सजाए गए लड्डू गोपाल के मंदिर व गौशाला का अवलोकन कर मेला का आनंद उठाया। मेला को सफल बनाने में गौशाला समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भजन गायक मनोज अजित ने कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर मनोज अजित ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। अतिथियों का स्वागत समिति के सचिव बहादुर सिंह कोठरी ने करते हुए गौशाला की जर्जर आर्थिक स्थिति का उल्लेख कर सहयोग करने की अपील की। जबकि झारखंड प्रादेशिक गौशाला समिति के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए जैविक खाद के गोबर व गौ मूत्र की सरकार से खरीदारी कर आर्थिक सहायता देने, नैयाडीह की जमीन घेराबंदी करने सरकार से सहायता दिलाने आदि की मांग की। उपाध्यक्ष बिनोद सुलतानिया ने कहा कि श्री बैद्यनाथ धाम गौशाला में 122 वर्ष से गौमाता की सेवा की जा रही है। उन्होंने गौमाता से सभी पर कृपा बनाये रखने की अपील की और क्षमता के अनुसार गौमाता की सेवा नहीं कर पाने की बात कह आर्थिक अभाव को बड़ा कारण बताया। साथ ही नई पीढ़ी के युवा से गौशाला के प्रति जागरूक होने और गौमाता की सेवा करने की अपील की। रमेश बाजला ने कहा कि गौमाता की रक्षा करने और 1901 में स्थापित गौशाला में 122 वर्ष से गौमाता की सेवा के इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही गौ हत्या बंद करने और सुखी गाय को पकड़ने गौशाला चलाने के लिए स्थायी आमदनी का श्रोत विकसित करने पर जोर दिया। जैविक खाद सरकार गौशाला से खरीदने का प्रयास करें। देवघर दुमका रोड में श्री बैद्यनाथ धाम गौशाला झौसागढ़ी में तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला को लेकर समिति की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। गौशाला परिसर का रंग रोगन कर आकर्षक विद्युत रौशनी से सजाया गया है। साथ ही विभिन्न देवी देवता की प्रतिमा सजायी गई है। शहर के लोग गौशाला गौ माता को हरा चारा घास खिलाने के लिए महिला, पुरूष व बच्चे उमड़ पड़े। समिति के लोग मेला सफल व खास बनाने के लिए बेहतर तैयारी को अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गोपाष्टमी मेला 20 नवंबर से प्रारंभ होकर 22 नवंबर तक चला। गौशाला परिसर में हरा चारा व तुला दान के लिए कांउटर की व्यवस्था की गई है। जहां भक्त हारा चारा खरीदने के साथ तुला दान करने के लिए रसीद भी कटवा रहे हैं। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। मौके पर पूर्व ट्रस्टी रमेश बाजला, बजरंग बथवाल, शुभकरण सुलतानिया, राजकुमार सिंघानिया, केडी चौधरी, आलोक मल्लिक, ममता गुप्ता, प्रो रामनंदन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours